समाचारवार्ड नंबर 30 में अभी भी घर घर जलवा कायम है बाबा...

वार्ड नंबर 30 में अभी भी घर घर जलवा कायम है बाबा यादव का

मिर्जापुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और सभासद के निर्वाचन के बाद लगातार वार्ड नंबर 30 से बाबा यादव जीतने के बाद बड़े-बड़े समीकरण ध्वस्त कर दिए हैं।


बड़ी राजनीतिक दलों को पछाड़कर निर्दल रूप से सभासद पद से जीतने के बाद वार्ड के प्रत्येक घरों में खुशी की लहर देखी जा रही है ।
इलाके के लोगों का मानना है कि बाबा यादव को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन प्रतीत होता है ।

बाबा यादव के समर्थकों के मुताबिक बाबा यादव निरंतर अपने क्षेत्र की जनता के लिए सदैव समर्पित करते हैं यही कारण है कि बाबा यादव को किसी भी सिंबल राजनीतिक बैनर की आवश्यकता नहीं


पड़ती उन्होंने इस बार की जीत से अपनी प्रतिभा को साबित कर दिया कि वह किसी भी राजनीतिक दल के मोहताज नहीं है उनकी व्यक्तिगत छवि निष्ठा और इलाके के लोगों का अपार प्रेम उनकी असली पूंजी है।
उनकी जीत के बाद वार्ड नंबर 30 के तमाम संभ्रांत अति विशिष्ट सामान्य घरों के लोग एक दूसरे को मिठाईयां खिलाते दिखाइ दिए। हालांकि जीतने के बाद बाबा ने स्वयं सरकारी स्कूलों के बच्चो के अलावा इलाके के लोगों को अपने हाथों से मिठाई खिलाया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं