समाचारमाफिया नाव लेकर उस पार भाग गए पुलिस -MIRZAPUR

माफिया नाव लेकर उस पार भाग गए पुलिस -MIRZAPUR

छानबे 100 नं की की सूचना पर पुलिस हुई परेशान फिर भी माफिया पुलिस की पकड़ से दूर नदिनी ग्राम में आज सुबह लोगों ने 100 नंबर पर सूचना दीजिए कि भदोही जिले के लगभग डेढ़ सौ से 200 नाविक नाव के साथ गंगा नदी में बालू का खनन कर रहे हैं जिसकी सूचना पर पीआरबी 1081 व क्यूआरटी केइस्पेक्टर राघवेंद्र प्रताप व पीएसी तथा थाने के पुलिसप तथा उस हल्का के दरोगा भुवाल सिंह मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही खनन माफिया नावलेकर उस पार भाग गए पुलिस खड़ी होकर मूकदर्शक बन देखती रह गई।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं