समाचारनिवासी त्रिमोहनी कोतवाली शहर मिर्जापुर से रूपये बरामद किये।

निवासी त्रिमोहनी कोतवाली शहर मिर्जापुर से रूपये बरामद किये।

फ्लाइंग स्क्वाट टीम व कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान 101890 रूपये पकड़े।कोतवाली घोरावल को सुपुर्दगी में दिया।कोतवाली क्षेत्र के रविवार को साय महुअरिया मोड़ पर चेकिंग के दौरान फ्लाइंग स्क्वाट प्रभारी जयप्रकाश चौबे व् कोतवाली प्रभारी सुनील दत्त दुबे ने एक संदिग्ध कार को चेकिंग करने के रुकवाया जिसमें तलाशी के दौरान जीतेन्द्र निवासी त्रिमोहनी कोतवाली शहर मिर्जापुर से रूपये बरामद किये।आवस्यक कागजात न दिखाये जाने पर रूपये कोतवाली में जमा करा दिए गए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं