दिनांक 14/15.11.2023 की रात्रि में थाना मड़िहान क्षेत्रांतर्गत जमुई में मोटरसाकिल सवार प्रदीप पाल पुत्र हीरामनी पाल व रामजी पाल निवासीगण ग्राम बनकी थाना संतनगर जनपद मीरजापुर की दुर्घटना होने से गंभीर रूप से घायल हो गये । सूचना पर थाना मड़िहान पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर घायलों का इलाज हेतु जिला चिकित्सालय मीरजापुर भेजवाया गया । डाक्टरों द्वारा घायल प्रदीप पाल को ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया । जहाँ डाक्टरों द्वारा प्रदीप पाल उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया । थाना मड़िहान पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
जमुई में सड़क हादसे के दौरान मोटरसाकिल सवार एक की मौत दूसरा गंभीर घायल,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5