समाचारमिर्जापुर में नशीला सीरप ONEREX की कुल 51 शीशी/100ml बरामद, 02 अभियुक्त...

मिर्जापुर में नशीला सीरप ONEREX की कुल 51 शीशी/100ml बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार —

*1-ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा अवैध नशीला सीरप ONEREX की कुल 51 शीशी/100ml बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 21.12.2023 को थाना ड्रमण्डगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी प्राप्त हुई है । थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज उप निरीक्षक अरविन्द सरोज मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ड्रमण्डगंज थाना क्षेत्रांतर्गत रतेह चौराहा नैड़ी मोड़ से 02 नफर अभियुक्तगण 1. संजय कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी सबैचा सिहावल अमिलिया जनपद सीधी मध्य प्रदेश व 2. शिवेन्द्र सिंह उर्फ रामू पुत्र नागेन्द्र प्रताप सिंह निवासी सिहावल परिहार टोला थाना अमिलिया जनपद सीधी मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से अवैध नशीला सीरप ONEREX की कुल 51 शीशी प्रत्येक 100 mm बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0स0- 102/2023 धारा 8/21 NDPS एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*2.थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार —*
थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 07.12.2023 को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी (वादिनी की) नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-213/2023 धारा 506,354ख भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष विन्ध्याचल को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः21.12.2023 को उप-निरीक्षक आनन्द शंकर सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से नामजद अभियुक्त लवकुश पुत्र मुन्नी लाल निवासी कामापुर पठरवौली थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-213/2023 धारा 376(3),504,506 भादवि व 5(एम)/6 पॉक्सो एक्ट में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध शस्त्र के विरूद्ध जारी अभियान में विधिक कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः21.12.2023 को उप-निरीक्षक धर्म नारायण भार्गव मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार थाना को0कटरा क्षेत्र से अभियुक्त संदीप केसरवानी पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी डन्कीनगंज थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-331/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4.थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः21.12.2023 को उप-निरीक्षक वशिष्ट नारायण सिंह मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी अनिल पुत्र हींचलाल निवासी रामगया घाट थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5.थाना देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः21.12.2023 को उप निरीक्षक भरत सुमन मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी लल्लू पुत्र रामलाल निवासी हड़ौरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*6.थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः21.12.2023 को उप-निरीक्षक राम प्रवेश यादव मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी दिनेश पुत्र गुदड़ी निवासी रामपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*7.थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः21.12.2023 को उप निरीक्षक भरत सुमन मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी लल्लू पुत्र रामलाल निवासी हड़ौरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*8.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना चील्ह-02

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं