*
मिर्जापुर में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन NMCG के जलज परियोजना के अंतर्गत चलाया गया वन्य जीव सप्ताह जिसमें नेशनल लेवल पर कला प्रतियोगिता कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के बच्चों का तीन टॉपिक पर कला प्रतियोगिता कराया गया जिसमें मौजूद पांच विद्यालय रहे हैं। 1 बसंत इंटरमीडिएट कॉलेज गऊघाट रोड घोसिया टोला, 2 श्री शिव इंटरमीडिएट कॉलेज तेलियागंज, 3 बाबूलाल जायसवाल इंटरमीडिएट कॉलेज मुकेरि बाजार मौहरिया रोड, 4 कमला देवी रज्जू प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज बरैनी, 5 नागेंद्र नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज महामलपुर विद्यालय रहे हैं। तथा जो भी इन प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय,तृतीय आएगा उसे बच्चों के लिए उत्तराखंड के देहरादून में भारतीय वन्य जीव संस्थान में उन बच्चों के साथ उनके माता-पिता या उनके साथ अध्यापक, या जलज असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर के साथ बच्चों को उत्तराखंड देहरादून भारतीय वन्यजीव संस्थान में बुलाया जाएगा और वहीं पर पुरस्कृत किया जाएगा
इस प्रतियोगिता में शामिल छात्र तथा छात्राएं अध्यापक गंगा प्रहरी राहुल कुमार,आशीष, साजन, सप्तमी, नीरज, इंद्रेश कुमार साहनी, मनीष साहनी, विकास इत्यादि मौजूद रहे।
मिर्जापुर में विश्व वन्य जीव सप्ताह मनाया गया*
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5