मीरजापुर, 12 जुलाई, 2025– श्रावणमास में कांवड़ ले जा रहे श्रद्धालुओं के सुविधा के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने आज मड़िहान तहसील के
कलवारी-घोरावल मार्ग पर गुरदेव नगर के आगे ग्राम धुरकर के बकहर नदी स्थित पर पुल मार्ग का निरीक्षण कर मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग को कार्य में तेजी लाते हुए आज ही रात्रि तक मरम्मत कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ श्रावण मास/कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु {“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}शिवद्वार जाने वाले काँवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मड़िहान कलवारी से मड़िहान तक भ्रमण/निरीक्षण कर मार्गों का निरीक्षण किया तथा मार्गों में पड़ने वाले थाना/चौकी प्रभारीगण को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर तहसीलदार मड़िहान आशीष कुमार पाण्डेय व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
*स्थानान्तरण आदेश*
दिनांकः29.08.2025
निम्नांकित निरी0/ उ0नि0 ना0पु0 को रिक्त स्थान के क्रम में तात्कालिक प्रभाव से उनके सम्मुख अकिंत स्थान पर स्थानांतरित किया जाता है ।
*1.निरी0...
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पी0ई0टी0) दिनांक
06 व 07 सितम्बर को दो-दो पालियों होगी आयोजित
परीक्षा केन्द्रों के...