समाचारयुवक बनेंगे पुलिस के सहयोगी -mirzapur

युवक बनेंगे पुलिस के सहयोगी -mirzapur

युवक बनेंगे पुलिस के सहयोगी जनता व पुलिस मिलकर करेगी अपराधों की रोकथाम व समस्याओं का समाधान*
*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय का सराहनीय प्रयास*

आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवकों को पुलिस से जोड़ने की योजना को अमलीजामा पहनाते हुये व्हाट्सएप्प ग्रुप से जोड़ा गया है। उक्त ग्रुप के माध्यम से जुड़े युवा अपने-अपने क्षेत्र की महत्वपूर्ण घटनाओं अथवा समस्याओं को शेयर कर सकते हैं तथा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम में अपना योगदान दे सकते हैं। इस सम्बन्ध में आज दिनांक-14-06-2017 को अपराह्न 2:00 बजे पुलिस लाइंस सम्मेलन कक्ष में नगर व सदर क्षेत्र के थाना प्रभारी व प्रत्येक थाने से काफी संख्या में साइबर पुलिस फ्रेंड उपस्थित हुए अप्पर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री हफिजूर रहमान वह क्षेत्राधिकारी नगर संजय सिंह द्वारा उन्हें साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी गई तथा उन्हें अवगत कराया गया कि WhatsApp ग्रुप पर हमेशा नजर रखें कोई भी सांप्रदायिक या अश्लील संदेश की जानकारी हो तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दे तथा क्षेत्रीय समस्या अवैध खनन अवैध शराब अतिक्रमण व अपराधी के संबंध में गुप्त सूचना बेझिझक शेयर करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं