समाचारछिनैती का पर्दाफाश

छिनैती का पर्दाफाश

मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवम् क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना पड़री में दिनांक 17.6.17 को छिनैती का पर्दाफाश किया गया ।जिसमे अंशुमान तिवारी निवासी देवरिया थाना जमालपुर की बहन व् माँ शीला देवी की चेन व् मंगलसूत्र 2 मोटरसाइकिल सवार 4 बदमाशों के द्वारा लूटी गयी .।लूट की सुचना थाना पड़री में मु.अ.स. 278 /17 धारा 394 भादवि पंजीकृत हुआ था ।पुलिस ने तलाश करके घटना में शामिल एक अभियुक्त रितेश तिवारी को गिरफ्तार क्र लिया जिसके पास से छिनैती की 1 मंगलसूत्र ,1 सोने की चेन व् 1500 रूपये बरामद किये गए ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं