समाचारपुनः जहरीली चाय पीने से दर्जनों -MIRZAPUR

पुनः जहरीली चाय पीने से दर्जनों -MIRZAPUR

बिग ब्रेकिंग मिर्ज़ापुर
अहरौरा थाना छेत्र के चिट्विश्राव में आज पुनः जहरीली चाय पीने से दर्जनों बीमार हो गए हैं, सबका इलाज अहरौरा सी एच् सी में चल रहा है, मौके पर बीमारों के परिजन की भीड़ जुटी,अहरौरा एस ओ दलबल के साथ मौके पर पहुच जांच में जुटे।कुल 25 मरीज की शंख्या बढ़कर 27 हो गयी है 3 लोग का हालत सिरियस है, सिरियस लोगो को बनारस ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है, हॉस्पिटल में जनरेटर खराब है, पंखे बंद है।
अभी कुछ दिन पूर्व ही उसी दुकान पर ऐसी घटना घटी थी जिससे मिर्ज़ापुर प्रशासन ने उक्त दुकानदार के यहाँ से दूध व पत्ती की सेमपुलिंग की थी और दुकान बंद रखने की हिदायत भी दी गई थी । लोगों ने बताया कि उसके बावजूद दुकान खोल दिया गया ।अभी जांच रिपोर्ट भी नही आया था कि पुनः चाय की बिक्री शुरू कर दी गई ।जिससे आज पुनः घटना की पुनरावृत्ति ही नही हुई बल्कि पहले से ज्यादा गम्भीर स्थिति में मरीज भर्ती कराये गए है ।बताया गया कि जब तक लोगों की हालत बिगड़नी शुरू हुई तबतक लगभग 4 लीटर दूध की चाय लोग पी चुके थे ।आसपास के चाय पीने वाले लोग ही स्थानीय अस्पताल में पहुँच पाए है बाकी लोग चाय पीने के बाद ज्यादातर मुसाफिर व ड्राइवर थे जो किसी अन्य थाना क्षेत्रों में ना सिर्फ बीमार हुए होंगे बल्कि सड़क हादसा करने की भी शंका लोगों द्वारा जाहिर किया जा रहा है । मौके पर पुलिस भी सक्रिय भूमिका में दिखाई दे रही है ।घटना के पीछे लोग तरह तरह के क़यास लगाते हुए सुने जा रहे है क्योंकि इसके पूर्व में जब घटना घटित हुई थी तो उसमे दुकानदार व उसका पुत्र भी जहरीली चाय की चपेट आ गया था ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं