आज दिनांकः24.11.2023 को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत बकरिया कुण्ड दुर्गा जी मंदिर मोड़ के पास राजगढ़ से चुनार की ओर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली के अनियंत्रित होकर पलट जाने से ट्रैक्टर पर सवार 1.अजय पुत्र जयमंगल बैगा निवासी रुदौली थाना चुनार जनपद मीरजापुर,उम्र करीब-18 वर्ष व 2.विनय कुमार पुत्र विनोद निवासी खैरपुर थाना करमा जनपद सोनभद्र,उम्र करीब-18 वर्ष की मौके पर ही दबकर मृत्यु हो गयी । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना चुनार पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक उपरोक्त दोनों के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। यातायात/आवागमन सुचारू रुप से चल रहा है ।
बकरिया कुण्ड दुर्गा जी मंदिर के पास सड़क दुर्घटना में दो युवक अजय और विनय की मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5