समाचारबकरिया कुण्ड दुर्गा जी मंदिर के पास सड़क दुर्घटना में दो युवक...

बकरिया कुण्ड दुर्गा जी मंदिर के पास सड़क दुर्घटना में दो युवक अजय और विनय की मौत

आज दिनांकः24.11.2023 को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत बकरिया कुण्ड दुर्गा जी मंदिर मोड़ के पास राजगढ़ से चुनार की ओर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली के अनियंत्रित होकर पलट जाने से ट्रैक्टर पर सवार 1.अजय पुत्र जयमंगल बैगा निवासी रुदौली थाना चुनार जनपद मीरजापुर,उम्र करीब-18 वर्ष व 2.विनय कुमार पुत्र विनोद निवासी खैरपुर थाना करमा जनपद सोनभद्र,उम्र करीब-18 वर्ष की मौके पर ही दबकर मृत्यु हो गयी । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना चुनार पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक उपरोक्त दोनों के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। यातायात/आवागमन सुचारू रुप से चल रहा है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं