समाचारअधिकारी के विदाई समारोह में लोगों की आंखें हुई नम -मिर्जापुर

अधिकारी के विदाई समारोह में लोगों की आंखें हुई नम -मिर्जापुर



मिर्जापुर उत्तर मध्य रेलवे मिर्जापुर के सहायक मंडल इंजीनियर dk भारद्वाज के विदाई समारोह में स्टेशन और विभागीय लोगों में उस वक्त आंखें नम देखी गई जब दीपक भारद्वाज ने विदाई समारोह में सभी का धन्यवाद किया ।धन्यवाद देने के बाद पिछले 4 साल से सभी के साथ काम करके दीपक भारद्वाज ने अपना अनुभव भी साझा किया।विदाई समारोह बुधवार के दिन रेलवे रेस्ट हाउस स्टेशन कैंपस में रखा गया था। कार्यक्रम में उनसे मिलने के लिए उनको विदाई देने के लिए सैकड़ों की संख्या में अधिकारी कर्मचारी और उनको जानने वाले उनको चाहने वाले, पत्रकार भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कोविड़ गाइडलाइन के तहत आयोजित प्रोग्राम में आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि dk भारद्वाज के द्वारा मिर्जापुर में बिताए चार वर्ष विकास के लिए जाना जाएगा। कई योजनाओं को समय से पूरा करने का, गुणवत्ता पूर्वक कार्य के निष्पादन के लिए भी दीपक भारद्वाज जाने जाएंगे। दीपक भारद्वाज इलाहाबाद के लिए रवाना होने के पूर्व उन्होंने अपने विभाग के लोगों का धन्यवाद दिया। विदाई समारोह के दौरान को रोना योद्धा का प्रशस्ति पत्र भी पत्रकारों के के द्वारा dk भारद्वाज को सौंपा गया । बताया गया है कि करोना काल
जैसे विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी सरकारी काम निरंतर निर्बाध रुप से श्री भारद्वाज के द्वारा किया गया। लोगों ने बताया कि उनके कुशल नेतृत्व और बेहतर रेलवे को परिणाम देने का नतीजा रहा कि लंबे वक्त तक वो मिर्जापुर में अपनी सेवा देते रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं