समाचारअधिशासी अभ्यिान्ता विद्युत चुनार का वेतन रोकने का निर्देश-MIRZAPUR

अधिशासी अभ्यिान्ता विद्युत चुनार का वेतन रोकने का निर्देश-MIRZAPUR

किसान दिवस में खाद के लिये किसानों का हाय-तौबा

जिलाधिकारी ने प्रत्येक समितियों पर खाद की उपलब्धता के दिये निर्देश
मीरजापुर, 21 अगस्त, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने आज स्थानीय विकास भवन में आयोजित किसान दिवस के अवसर पर उपस्थित किसानों के समस्याओं को सुना तथा त्वरित निस्तारण के निर्देश सम्बंाित अधिकारियों को दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को विभागीय अधिकारी हर सम्भव समय से मदद करें। उन्होंने कहा कि किसानी का कार्य समयवद्ध तरीके से होता है किसी भी सुविधा से वंचित रह जाने से फसल का उत्पादन क्षमता प्रभावित होती है इसलिय जो भी खेती से सम्बंधित सुविधायें हो उसे समय से उपलब्ध कराया जाये। किसान दिवस में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये किसानों के द्वारा खाद की उपलब्धता की बात जिलाधिकारी से की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने ए0आर0 कोआपरेटिव व अन्य सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद के सभी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता करायी जाये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बदा्रश्त नहीं की जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी किसानों से कहा कि प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के लिये अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र में अधार कार्ड व पासबुक की छायाप्रति ले जाकर निशुल्क पंजीयन करा लें ताकि सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। यह भी बताया कि इस योजना के तहत 18 से 40 वर्ष तक के कृषक पंजीयन करा सकते हैं कहा कि योजनान्तर्गत नियमानुसार जितनी धनराशि किसान द्वारा दी जायेगी उतनी ही धनराशि सरकार का अंश होगा। किसानों के द्वारा यह भी बताया गया कि आर्यावर्त बै। के द्वारा किसान के्रेडिट कार्ड बनाने में हीलाहवाली की जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने प्रबन्धक लीड बैक को निर्देशित किया िकवे अपने स्तर से समीक्षा करें तथा के0सी0सी0 बनवाना सुनिश्चित करायें राजगढ जमुती प्राथमिक विद्यालय के पास विद्यत पोल गिर जाने से किसानों को दिक्कत उठाी पड रही है। अधिशसी अभियन्ता विद्युत चुनार प्रखण्ड के बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर उनका वेतन रोकने का निदे्रश मुख्य विकास अधिकारी को दिया गया। इस अवसर पर जनपद से आये अन्य किसानों के द्वारा अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया जिसके निस्तारण के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पिंयका निरंजन, उप निदेशक कृषि डा0 अशोक कुमार उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी सहित सभी समबंधित अधिकारी व कृषक उपस्थत रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं