9453821310-मिर्जापुर अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के पति को मंत्री बनाने की तैयारी की चर्चा जोरों पर है |विधान परिषद के अगले माह प्रस्तावित चुनाव के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के पति के मंत्री बनने की चर्चा जोर पकड़ रही है | भाजपा अपना दल एस की डील लगभग फाइनल हो गई है| डील के तहत सांसद अनुप्रिया पटेल के पति को मंत्री बनाने की तैयारी है इस तरह तय हो गया है कि नील रतन पटेल नीलू फिर किनारे किए जा रहे हैं| पार्टी में इस बात से असंतोष भी देखा जा सकता है | अपना दल एस के सभी 9 विधायकों ने भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में वोट कर जीत दिला दी चुनाव जीतने के बाद ही शर्तें सामने आने लगे|बीजेपी के चुनाव जीतने के बाद तय फार्मूले के मुताबिक अपना दल के हिस्से में दो मंत्री पद के बात हो गयी थी | अनुप्रिया ने अपने कोटे से एक भी मंत्री नहीं बनवाया समझा जाता है कि इस रणनीति के तहत आशीष को अगले माह होने वाले चुनाव में एमएलसी बनवाने के बाद मंत्री बनाने की तैयारी चल रही है|अपनादल के शुभचिंतको ने बताया की मिर्ज़ापुर के लिए हर्ष का विषय हो सकता है यदि न्यूज़ सही मान ली जाय तो |
अनुप्रिया पटेल के पति को मंत्री बनाने की तैयारी -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5