वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने के फैसले को पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सराहनीय बताया
अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया
मीरजापुर, 25 अप्रैल
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अनुप्रिया पटेल ने अन्य राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूरों को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लिया गया फैसला काफी सराहनीय बताया है। मुख्यमंत्री के इस फैसला से प्रदेश के इन मजदूरों के परिवार में खुशी का माहौल है। श्रीमती पटेल ने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि माननीय मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के ऐसे श्रमिक, कामगार और मजदूर बहन-भाई, जो अन्य राज्यों में निवासरत हैं और 14 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी कर चुके हैं, उन्हें वापस उनके घर लाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने इस बाबत राज्यवार सूची तैयार करने सहित चरणबद्ध कार्य योजना तैयार करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
राजेश पटेल का कहना है कि कृषि प्रधान उत्तर प्रदेश राज्य के काफी लोग रोजगार के लिए औद्योगिक राज्यों दिल्ली, हरियाणा, गुजरात एवं महाराष्ट्र में रहते हैं। लॉकडाउन की वजह से इन राज्यों में प्रदेश के ये मजदूर फंसे हुए हैं। ऐसे में इन मजदूरों के परिवार काफी परेशान थें। मुख्यमंत्री ने कल प्रदेश के इन मजदूरों को वापस लाने का सराहनीय फैसला किया। मुख्यमंत्री की इस पहल पर हमारी नेता अनुप्रिया पटेल ने खुशी व्यक्त की हैं और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त की हैं। राजेश पटेल ने कहा कि पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी आशीष पटेल एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रयागराज के सोरांव से विधायक डॉ.जमुना प्रसाद सरोज ने भी मुख्यमंत्री के इस फैसला पर खुशी जताते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।