केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने अपना दल एस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल की माता स्वर्गीय शांति देवी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
मीरजापुर, 19 अप्रैल 2023
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को जमालपुर विकास खंड के ग्राम सभा भभौरा पहुंच कर पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सचिव / प्रवक्ता राजेश पटेल की माताजी शांति देवी ( 80 वर्ष) के
आकस्मिक निधन पर परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने उनके पैतृक गांव पहुंचकर माताजी स्वर्गीय शांति देवी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित उन्हें श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल के पिता देवी प्रसाद एवं परिवार जनों से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर प्रदेश
उपाध्यक्ष डॉक्टर अनिल सिंह पटेल, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा वर्मा, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राम लखन पटेल, युवा मंच जिला अध्यक्ष उदय पटेल, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, अरुणेश पटेल, जोन अध्यक्ष भगवान दास प्रजापति, जोन अध्यक्ष इंद्रजीत पटेल सहित
पार्टी पदाधिकारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी शोक व्यक्त की। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी। जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने भी राष्ट्रीय प्रवक्ता के मातृ शोक पर गहरा दुख प्रकट किया है।