छानबे। अभी भी बिजली बॉस बल्ली के सहारे छानबे क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदिनी मे अभी भी पठकान बस्ती मे पुराने सडे गले लकडी के बल्ली पर बिजली का तार दौडाया गया है जो खतरा का आमंत्रण दे रहा है ।ग्रमीणों की माने तो लगभग चालीस वर्ष से लगा लकडीके बली का पोल जर्जर हो चुका है ।कई बार लोग स्वतः इसकी मरम्मत भी कराए ।बिजली विभाग के अधिकारी सब कुछ जानने के बाद भी लकडी के स्थान पर सीमेंट अथवा लोहे का पोल नही लगवा रहे हैं ।प्रधान प्रतिनिधि दिलीपकुमार पाठक ने बताया कि पठकान बस्ती मे सात स्थानो पर लकडी के बल्ली पर बिजली द्वारा ड रही है जो किसी भी समय खतरा कर सकती है लकडी का पोल बदलवाने के लिए विधायक से कहा गया था विधायक ने बिजली विभाग के एक्सीयन को भी कहा था फिर भी पोल नही बदला गया ।इस सम्बंध मे जब अवर अभियंता आलोक ओझा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पोल बदलवाने के लिए कार्यवाही की गई है लकडी के पोल बदले जायेंगेविजनेश प्लान के तहत रिपोर्ट आंगणन भेजा गया है केबल तार व पोल लगेगा |
अभी भी बिजली बॉस बल्ली के सहारे -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5