समाचारअयोध्या जाने के लिए बस समय पर न पहुंचने से श्रद्धालुओं में...

अयोध्या जाने के लिए बस समय पर न पहुंचने से श्रद्धालुओं में आक्रोश नारघाट, मिर्जापुर

मिर्जापुर ,
मिर्जापुर के नारघाट मोहल्ले से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने फोन करके अवगत कराया की अयोध्या जाने के लिए श्रद्धालुओं से ₹300 राशि लेकर बस उपलब्ध कराई जाने की बात कही गई थी। बताया गया की भारी संख्या में श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए यह सुविधा दिया गया था। कुछ श्रद्धालुओं ने रात्रि 11:00 बजे के आसपास फोन करके जानकारी दी कि उनसे ढाई सौ या किसी से ₹300 लिया गया है और सुबह से तीन बस जा चुका है मौके पर 100 से ज्यादा श्रद्धालु व्याकुल है उनको आश्वासन दिया गया था कि शाम को 6:00 बजे बस आएगी और आप लोगों को अयोध्या श्री राम लाल के दर्शन कराएगी ।
भगवान राम के भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए मौके पर दर्शनार्थियों में कौतूहल बना हुआ है तमाम भक्तगणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि वह लगभग 5 घंटे से यहां पर खड़े हैं और जिनके माध्यम से वह यहां तक पहुंचे हैं उनका फोन भी नहीं लग रहा है और जब बात भी हो रहा है तो बोला जा रहा है कि 10 मिनट में बस आ रहा है थोड़ी देर में आ रहा है लेकिन थोड़ी देर करते-करते 5 घंटा से ज्यादा वक्त हो गया अभी तक बस का पता नहीं चल पा रहा है। नारघाट में देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ सड़क पर डर्टी दिखाई देती रही।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं