वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
आज दिनांक 07.06.2020 को समय करीब 09.10 बजे थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत बरौधा बाईपास पर मोटर साइकिल सवार की ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी लालगंज व थाना प्रभारी लालगंज मय फोर्स पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु एम्बुलेंस की मदद से मण्डलीय चिकित्सालय सदर भेजवाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा बरौधा निवासिनी नगीना पत्नी कमलेश उम्र करीब-25 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया तथा घायल 08 माह के बालक का स्थिति सामान्य है एवं चालक पवन पुत्र जनार्दन को किसी प्रकार की चोट नही आयी है, थाना लालगंज पुलिस द्वारा शव तथा ट्रक यूपी 63 एटी 9550 को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
2) आज दिनांक 07.06.2020 को समय करीब 10.15 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत इमिलियाचट्टी चौराहे के पास मोटर साइकिल सवार द्वारा ट्रक को ओवरटेक करते समय ट्रक की चपेट में आने से मृत्यु होने की सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौरा, चौकी प्रभारी कजरहट व चकगंभीरा द्वारा मौके पर मय फोर्स पहुंचकर शव तथा ट्रक एमपी 53 एचए 0644 को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
होम समाचार