बच्चो के चहुमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए एवं उनके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने हेतु विद्यालय में नित नए कार्यक्रम कराये जाते रहे है उसी क्रम में आज मिर्ज़ापुर लोहिया तालाब स्थित सेठ द्वारिका प्रसाद बजाज विद्यालय में कॉन्कवेस्ट आई० क्यू० ओलम्पियाड परीक्षा का प्रथम चरण आयोजित हुआ जिसमे कक्षा 3 से 9 तक के 165 विद्यार्थियों ने भाग लिया |
आई० क्यू० ओलम्पियाड परीक्षा का प्रथम चरण आयोजित-बजाज विद्यालय
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5