*आकाशिय विजली की चपेट में आने से पशुपालक झुलसा*
मड़िहान
मड़िहान थाना क्षेत्र के देवरी कला गाव में बुधवार की दोपहर में आकाशिय विजली की चपेट में आने से अधेड़ पशुपालक झुलस गया जानकारी होने पर परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया
जानकारी के अनुसार पचास वर्षीय देवरी गाव निवासी लाल बहादुर यादव पुत्र राम बदन यादव अपने भैस को लेकर घर से कुछ दुरी पर चराने गया था जहां बुधवार की दोपहर में तेज गरज बरस के साथ बारिस हो रही थी वही अचानक आकाशीय विजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पशुपालक गंभीर घायल-मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5