समाचारआग से डेढ़ लाख का नुकसान-MIRZAPUR

आग से डेढ़ लाख का नुकसान-MIRZAPUR

विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के खम्हरिया दमुआन मे सोमवार की दोपहर मकान मे आग लगने से 40हजार रूपये नगद समेत लगभग डेढ़ लाख रुपया का सामान जल कर नष्ट हो गया ।बताया जाता है कि खम्हरिया दमुआन निवासी सीताराम बिंद के खपरैल मकान मे सोमवार की दोपहर साढे़ बारह बजे के करीब अबूझ हाल मे आग लग गई ।जिसमे 40नगदी जेवरात कपडा अनाज वर्तन चारपाई आदि जल कर नष्ट हो गया।सीताराम के पुत्री की मंगलवार को द्विरागमन की विदाई है जिसकी तैयारी हो रही थी ।आग से डेढ़ लाख का नुकसान बताया जाता है ।ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं