*आज दिनांक 08.02.2020 को समय लगभग 09.30 बजे थाना चुनार क्षेत्र के शिवशंकरी धाम अन्तर्गत अनन्या ईट भट्ठे पर काम करने वाली महिला आरती पत्नी तिलक निवासी कोरानबे थाना सेन्हा जनपद लोहरदगा झारखण्ड उम्र-40 वर्ष व उसकी भतीजी राधिका पुत्री गनेश निवासी वारीगंभरिया थाना सिसई जनपद गुमला झारखण्ड उम्र-05 वर्ष की ईट भट्ठे के पीछे रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट मे आ जाने से मृत्यु हो गयी, सूचना पर थाना चुनार पुलिस द्वारा मौके पर पहुच कर शव को कब्जे मे लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।*
होम समाचार