ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट के फस्ट लेबल चेकिंग कार्य का अपर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

22

मीरजापुर 12 सितम्बर 2023- आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के संदर्भ में दिनांक 11 सितम्बर 2023 से चल रहे बी0ई0एल0 मेक एम-3 माॅडल ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट की फस्ट लेबल चेकिंग (एफ0एल0सी0) कार्य का जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर आज अपर
जिलाािधकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने ग्राम भिस्पुरी जसोवर में स्थित ई0वी0एम0 वेयर हाउस पहंुचकर एफ0एल0सी0 कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक दलो के पदाधिकारी व प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट के एफ0एल0सी0 का कार्य आगामी 30 सितम्बर 2023 अथवा कार्य समाप्ति तक पूर्वान्ह 09 बजे से सांय 07 बजे तक प्रत्येक दिन चलेगा।