समाचारउचित मुआवजे संघर्षरत रामराज, सेवन सीएलए में गिरफ्तार-मिर्जापुर

उचित मुआवजे संघर्षरत रामराज, सेवन सीएलए में गिरफ्तार-मिर्जापुर

एनएच जमीन अधिग्रहण में उचित मुआवजे संघर्षरत रामराज सेवन सीएलए में गिरफ्तार
राष्टीय राजमार्ग- 7 के लिए जमीन अधिग्रहण में मुवाबजे कि मांग को लेकर पिछले 130 दिनों से धरने पर बैठे किसान नेता रामराज सिंह पटेल को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना चुनार पुलिस द्वारा थाना चुनार पर पंजीकृत अपराााध संख्या-01/20 धारा 147, 148, 109, 189, 427, 353, 34 आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट में आज शनवाार को समय 11.40 बजे प्रभारी निरीक्षक राजीव मिश्र थाना चुनार व उपनिरीक्षक मो0 ऐश खां मय हमराह के साथ अभियुक्त रामराज सिंह पुत्र बृजभूषण निवासी रयपुरिया थाना चुनार मीरजापुर को जमुई तिराहा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस संबंध में जिला अस्पताल मेें मेडिकल के लिए पहुंचे किसान नेता रामराज सिंह पटेल का आरोप था कि किसानों की भूमि अधिग्रहण का विरोध करने पर पुलिस ने हमें फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है। बोले किसानों की जमीन का उचित मुआवजा दिलाने के लिए मरते दम तक लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा है कि गिरफ्तारी से हम डरने वाले नहीं, जेल से आने के बाद किसानों के हक हुकूक की लड़ाई जारी रहेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं