मीरजापुर वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
। उत्कर्ष एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के देसी हॉट प्रदर्शनी का बनवासी कल्याण आश्रम के जिला संगठन मंत्री महेश द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि संगठन मंत्री महेश ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वोकल फार लोकल के तहत क्षेत्र के बनवासी , गिरीवासी द्वारा जंगल के बांस आदि , टोकरी , डलिया , पंखे , दौरी तथा स्थानीय कुम्हार द्वारा निर्मित मिट्टी के खिलौने , मीरजापुर के निर्मित पीतल बर्तन उपलब्ध कराना सोसइटी का सराहनीय एवं प्रशसनीय कदम है । इस अवसर पर सोसाइटी के प्रबन्धक अजय नारायण पाण्डेय ने बताया कि संस्था सड़क सुरक्षा , मतदाता जागरूकता , ब्लड डोनेशन , वृक्षारोपण स्वछता जैसे अभियानों से पूर्व में अपना पहचान सरकारी तथा गैर सरकारी सहयोग से करती चली आ रही है । इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ ० हरिभान सिंह , प्रभुनाथ बरनवाल , कन्हैया खत्री , प्रभात जायसवाल , रमेश शान्तुवाला , मुकेश जायसवाल , बाबू राम गुप्ता , रविन्द्र गुप्ता , निसी जायसवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसाइटी की अध्यक्षा आमा जायसवाल तथा संचालन राधा विश्वकर्मा ने किया ।