समाचारउत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के पदाधिकारीयो के सान्धिय में हुआ योगा-MIRZAPUR

उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के पदाधिकारीयो के सान्धिय में हुआ योगा-MIRZAPUR

उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष परितोष बजाज मिर्जापुर योग एसोसिएशन के सचिव सुरेंद्र कुमार तथा सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल विद्यालय की प्रधानाचार्य शिवानी कौशिक ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद मिर्जापुर वासियों को योग के माध्यम से दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की शुभकामना दिया है। 21 जून 2019 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मिर्जापुर योग एसोसिएशन की ओर से विंध्याचल मार्ग स्थित सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर में आज योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी एवं स्थानीय निवासियों ने भी भाग लिया। खेल शिक्षिका वंदना यादव ने कई प्रकार के प्राणायाम तथा आसन भी योग शिविर में उपस्थित लोगों को कराएं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं