समाचारएक ही जमीन को 30 से ज्यादा बार अलग-अलग लोगों को बिक्री...

एक ही जमीन को 30 से ज्यादा बार अलग-अलग लोगों को बिक्री करने वाला जालसाज पुलिस की गिरफ्त में, मिर्जापुर



मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि जमीन बैनामा करने के नाम पर लोगो को फर्जी/कूटरचित दस्तावेज देकर पैसों की ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, शातिर जालसाज गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ को तहसील दिवस(सम्पूर्ण समाधान दिवस), जनसुनवाई व थाना समाधान दिवस पर थाना मड़िहान क्षेत्र में स्थित एक ही जमीन का बार-बार बैनामा करने के नाम पर फ्रॉड करने वाले गैंग के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे । थाना मड़िहान, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः06.08.2022 को वादी मनोज कुमार पुत्र स्व0बाबूराम निवासी तरना बाजार थाना शिवपुर जनपद वाराणसी द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध जमीन बैनाम के नाम पर पैसा ले लेने व कूटरचित दस्तावेज देने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी तथा दिनांकः05.12.2022 को वादी राजनाथ यादव पुत्र बुद्धिराम यादव निवासी कैलाशपुरी कालोनी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध जमीन बैनामा करने के नाम पर पैसा ले लिया गया और न ही जमीन का बैनामा किया गया और न ही पैसा वापस किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर क्रमशः मु0अ0सं0-140/2022 धारा 419,420,467,468 भादवि बनाम कैलाशनाथ त्रिपाठी आदि 07 नफर व मु0अ0सं0-210/2022 धारा 419,420,467,468,406,506 भादवि बनाम कैलाशनाथ त्रिपाठी आदि 02 नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उपरोक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में टीम गठित कर जमीन बैनामा करने के नाम पर लोगो को कूटरचित दस्तावेज देने व पैसो की ठगी करने वाले गैंग से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग की विवेचना एवं साक्ष्य संकलन करते हुए आज दिनांकः 06.12.2022 को निरीक्षक अपराध रमेश प्रसाद थाना मड़िहान मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र से जमीन बैनामा के नाम पर जालसाजी करने वाले मुख्य अभियुक्त कैलाशनाथ त्रिपाठी निवासी निफरा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की जामा तलाशी से ₹ 42,500/- व एक अदद मोबाइल बरामद की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण —*
गिरफ्तार अभियुक्त कैलाशनाथ त्रिपाठी उपरोक्त द्वारा वर्ष 2001 से 2019 के मध्य ग्राम खचहां थाना मड़िहान, मीरजापुर अन्तर्गत स्थित जमीन को करीब 25-30 भिन्न-भिन्न लोगो को बैनामा करने के नाम पर करोड़ो रूपये अर्जित किया जा चुका है । जालसाजी की घटना में अभियुक्त द्वारा अपने सगे सम्बन्धियों व रिश्तेदारों का सहयोग लेकर क्रेता से जमीन बैनामा करने के नाम पर पैसा ले लेता था तथा खारिज दाखिल होने से पूर्व आपत्ति लगा देता था जिससे जमीन का खारिज दाखिल नही हो पाता था । मुख्य अभियुक्त कैलाशनाथ त्रिपाठी द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर बैनामा के नाम पर अर्जित की हुई धनराशि से जनपद मीरजापुर, प्रयागराज सहित अन्य जनपदों में करोड़ो की अचल सम्पत्ति क्रय कर मकान निर्माण कराया गया है, जिन्हे चिह्नित कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कराते हुए कुर्क करने व अन्य कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।
*आपराधिक इतिहास —*
1.मु0अ0सं0-156/2021 धारा 419,420,467,468 भादवि थाना मड़िहान, जनपद मीरजापुर ।
2.मु0अ0सं0-215/2021 धारा 419,420,467,468,504,506 भादवि थाना मड़िहान, जनपद मीरजापुर ।
3.मु0अ0सं0-140/2022 धारा 419,420,467,468 भादवि थाना मड़िहान, जनपद मीरजापुर ।
4.मु0अ0सं0-210/2022 धारा 419,420,467,468,406,506 भादवि थाना मड़िहान, जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम —*
निरीक्षक अपराध रमेश प्रसाद थाना मड़िहान मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -