समाचारएटीएम कार्ड से ठगी करने वाले गैंग के 03 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे...

एटीएम कार्ड से ठगी करने वाले गैंग के 03 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे 82 अदद एटीएम बरामद



*जनपद मीरजापुर ।*
दिनांकः 21.11.2021
*थाना को0शहर पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड से ठगी करने वाले गैंग के 03 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे 82 अदद एटीएम कार्ड, 03 अदद अवैध तमंचा मय कारतूस व 03 अदद मोटरसाइकिल बरामद—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड से ठगी करने वाले गैंग के 03 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे 82 अदद एटीएम कार्ड, 03 अदद अवैध तमंचा मय कारतूस सहित 03 अदद मोटरसाइकिल बरामद की गई । आज दिनांक 20.11.2021 को उ0नि0 रामकुमार सिंह चौकी प्रभारी वासलीगंज हमराह क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर बरियाघाट के पास से 03 अभियुक्तों 1-मो0 आलम पुत्र अजीज उल्लाह उम्र 40 वर्ष निवासी जामा मस्जिद की गली गोपीगंज थाना गोपीगंज जनपद भदोही, 2-लवकुश पाण्डेय पुत्र हरिश्चन्द्र पाण्डेय उम्र 30 वर्ष निवासी सिहंपुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही, 3-पवन तिवारी पुत्र अशोक तिवारी उम्र 36 वर्ष निवासी भीमसेनपुर थाना सुरियावा जनपद भदोही को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 82 अदद विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड सहित ₹ 17,500.00/-, 03 अदद एंड्रायड मोबाइल, 02 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद अवैध तमंचा 303 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस तथा 03 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0शहर पर आर्म्स एक्ट, आईटी एक्ट व भादवि की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों आज दिनांक 21.11.2021 को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा मीरजापुर के अतिरिक्त जनपद इलाहाबाद, भदोही, वाराणसी सहित अन्य आस पास के जनपदों के विभिन्न बैंको के एटीएम में जाकर पैसा निकालने आये लोगों का धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने का काम किया जाता है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—*
1-मो0 आलम पुत्र अजीज उल्लाह निवासी जामा मस्जिद की गली गोपीगंज थाना गोपीगंज जनपद भदोही, उम्र करीब-40 वर्ष ।
2-लवकुश पाण्डेय पुत्र हरिश्चन्द्र पाण्डेय निवासी सिहंपुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही, उम्र करीब-30 वर्ष ।
3-पवन तिवारी पुत्र अशोक तिवारी निवासी भीमसेनपुर थाना सुरियावा जनपद भदोही, उम्र करीब-36 वर्ष ।
*विवरण बरामदगी—*
82 अदद विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड सहित ₹ 17,500.00/-, 03 अदद एंड्रायड मोबाइल, 02 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद अवैध तमंचा 303 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस, 03 अदद मोटरसाइकिल ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
1. उ0नि0 रामकुमार सिंह चौकी प्रभारी वासलीगंज थाना को0शहर, मीरजापुर ।
2. हे0का0 राम प्रवेश कुशवाहा चौकी वासलीगंज थाना को0शहर, मीरजापुर ।
3. हे0का0 विनोद कुमार यादव चौकी वासलीगंज थाना को0शहर, मीरजापुर ।
4. का0 अखिलेश प्रजापति चौकी वासलीगंज थाना को0शहर, मीरजापुर ।
5. का0 श्रीनिवास यादव चौकी वासलीगंज थाना को0शहर, मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं