मिर्जापुर के ददरा गांव के निवासी रघुवर प्रसाद मौर्या को वाराणसी के होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में भारतीय जीवन बीमा निगम, मंडल – वाराणसी के तरफ से आयोजित *एमडीआरटी मीट* कार्यक्रम में 2020 का अर्हता प्राप्त करने पर वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अमित मित्तल सर द्वारा सम्मानित किया गया। , साथ में मार्केटिंग मैनेजर डॉ जेपी सिंह एवं कालंदर प्रसाद व राजेश आनंद जी रहे! सम्मान पाने के उपरांत अपने संबोधन में रघुवर प्रसाद मौर्या ने अपने निवेशकों का धन्यवाद किया और बताया कि निरंतर भरोसा और प्रयास को बनाए रखने का नतीजा है कि आज भारतीय जीवन बीमा निगम ने हमको सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है। कहा कि आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इसी प्रकार लोगों का सहयोग मिलता रहेगा और हम आप लोगों के सानिध्य में रहकर एलआईसी की सेवा देते रहेंगे!
होम समाचार