मिर्ज़ापुर में होने वाले ८ मार्च २०१७ के विधान सभा चुनाव हम जनपदवासियों के लिए सुनहरा अवसर है ये मौका वर्सो बाद ही मिलता है ,लिहाज समस्त मतदाताओ से अपील है की वो अपने विचारो को मतदान करके अपने मन की सरकार जो राष्ट्र हित में हो उसे चुने ये कहना है विंध्याचल के सभासद अवनीश मिश्र का |अवनीश मिश्र ने कहा की समय आ गया है मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करे व अपने होने का अहसास कराये |साथ ही साथ हमारे मिर्ज़ापुर के मतदाता बेहद जागरूक है इसका एहसास हमें कराना है| ये तभी संभव होगा जब हम अपने मत के ताकत को समझे , और शपथ ले की सारा काम एक तरफ वोट देने का काम सबसे पहले करे | हर व्यक्ती को ये निर्णय लेने होगा जिससे हमारे मिर्ज़ापुर में सर्वाधिक मतदान हो सके और हम जागरूक नागरिक की उपाधी ले सके|
और हम जागरूक नागरिक की उपाधी ले सके–अवनीश मिश्र
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5