कछवां पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 01 अभियुक्त गिरफ्तार—*

38


*1-थाना कछवां पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 01 अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 15.06.2022 को प्र0नि0 कछवां रामस्वरूप वर्मा मय हमराह हे0का0 श्यामशेर सिंह यादव, का0रामाशीष, का0धीरज कुमार क्षेत्र की देखभाल एवं संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अभिषेक पटेल पुत्र रामाश्रय पटेल निवासी वीरभानपुर थाना राजातालाब जनपद वाराणसी को थाना तिराहा के पास से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2- थाना अहरौरा पुलिस द्वारा दहेज हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा दहेज हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 14.06.2022 को थाना अदलहाट के ग्राम समदपुर निवासी संतोष कुमार सिंह पुत्र लालता सिंह द्वारा थाना अहरौरा पर नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध बहन को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने एवं हत्या कर देने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना अहरौरा पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांकः 14.06.2022 उ0नि0 डीपी यादव व उ0नि0 श्यामलाल मय हमराह हे0का0 प्रदीप पाण्डेय, का0 लल्लन प्रसाद द्वारा प्राप्त मुखबिर की प्राप्त सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्त पवन कुमार सिंह(पति) पुत्र राजू सिंह निवासी सेमरा बरहो थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को बैजू बाबा पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 21 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-01
थाना को0देहात-02
थाना कछवां-02
थाना लालगंज-02
थाना हलिया-07
थाना जमालपुर-02
थाना जिगना-01
थाना मड़िहान-04