मिर्जापुर /विकासखंड हलिया के सभागार में ग्राम प्रधान ,ग्राम प्रधान संघ के द्वारा अपना दल भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक राहुल प्रकाश कोल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया साथ ही साथ प्रधान संगठन के अध्यक्ष के द्वारा विकास खंड क्षेत्र हालिया में पेयजल सड़क विद्युत शिक्षा स्वास्थ्य आदि समस्याओं से अवगत कराया गया विधायक राहुल प्रकाश कोल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हालिया क्षेत्र की जनता जिस तरह सहोयग करके हमें बिधायक चुना है हम कभी भी निराश नहीं होने देगें स्वागत समारोह में प्रधानसघ के अध्यक्ष भाजपा अपनादल के पदाधकारी मौजूद रहे|
कभी भी निराश नहीं होने देगें -राहुल कोल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5