वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर
*1-* *थाना जमालपुर पुलिस द्वारा अवैध तमंचा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार —*
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 08.09.2020 को उ0नि0 हरेन्द्र सिंह थाना जमालपुर मय हमराह का0 आशुतोष राय,का0 सुनील कुमार गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास की सूचना के आधार पर ग्राम जलालपुर तिराहा के पास से समय करीब 22.45 बजे अभियुक्त चन्दन कुमार बियार पुत्र मोहन बियार निवासी सिकन्दपुर थाना जमालपुर मीरजापुर को एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना जमालपुर पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-* *थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा 16 ग्राम हेरोईन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 09.09.2020 को उ0नि0 रविकान्त मिश्रा चौकी प्रभारी विन्ध्यधाम थाना विन्ध्यांचल मयहमराह का0 आशीष कुमार पाण्डेय़ के गश्त/ चेकिंग किया जा रहा था, कि इसी चेकिंग के दौरान बजवा महावीर मंदिर के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम संतोष जायसवाल पुत्र भैरो प्रसाद निवासी बावली चौराहा थाना विन्ध्यांचल जनपद मीरजापुर बताया जिसकी नियमानुसार तलाशी लिया गया तो उसके पास से एक पन्नी के अन्दर नाजायज 16 ग्राम हेरोईन बरामद हुई, अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, इस संबंध में थाना विन्ध्यांचल पर NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*3-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 27 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*
*थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. अरविन्द पुत्र प्यारेलाल निवासी जोपा थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
*थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. विजय पुत्र सुद्दू निवासी नटवा थाना थाना को0 कटरा मीरजापुर।
2. साधु पुत्र सुद्दू निवासी नटवा थाना थाना को0 कटरा मीरजापुर।
3. राजबहादुर पुत्र सुद्दू निवासी नटवा थाना थाना को0 कटरा मीरजापुर।
4. अश्वनी पुत्र मुकेश निवासी बथुवा थाना को0 कटरा मीरजापुर।
*थाना चुनार पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-अविनाश पुत्र सुरेश निवासी दरगाह शरीफ थाना चुनार मीरजापुर।
2-सौरभ पुत्र सुरेश निवासी दरगाह शरीफ थाना चुनार मीरजापुर।
3-राजकुमार पुत्र दुखहरन निवासी दरगाह शरीफ थाना चुनार मीरजापुर।
*थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-इमामुदिन पुत्र तुणी निवासी सिकटा थाना हलिया मीरजापुर।
*थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-कृपाशंकर पुत्र शिवचरण निवासी सरैया कमरघट्टा थाना पड़री मीरजापुर।
*थाना जिगना पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-रमेश पुत्र शिवनारायण निवासी गंगापुर थाना जिगना मीरजापुर।
2-श्याम सुन्दर पुत्र शिवनारायण निवासी गंगापुर थाना जिगना मीरजापुर।
*थाना कछवां पुलिस द्वारा 15 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. ओम प्रकाश पुत्र रामजी निवासी चड़िया थाना कछवां मीरजापुर।
2. जितेन्द्र पुत्र पंचमराम निवासी सरांवा थाना कछवां मीरजापुर।
3. राजन पुत्र फेकन निवासी सरांवा थाना कछवां मीरजापुर।
4. रमाशंकर पुत्र लालमणी निवासी गोतवां थाना कछवां मीरजापुर।
5. भोला राम पुत्र रामकिशोर निवासी गोतवां थाना कछवां मीरजापुर।
6. प्रमोद पुत्र रामकिशोर निवासी गोतवां थाना कछवां मीरजापुर।
7. राजेश पुत्र गोकुल निवासी दामोदरपुर थाना कछवां मीरजापुर।
8. आशीष पुत्र लालजी निवासी दामोदरपुर थाना कछवां मीरजापुर।
9. विकास पुत्र रामप्रसाद निवासी दामोदरपुर थाना कछवां मीरजापुर।
10.पवन पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी डियावं थाना कछवां मीरजापुर।
11. पप्पु पुत्र बैशाखी निवासी डियावं थाना कछवां मीरजापुर।
12.तुलसी पुत्र पप्पु निवासी डियावं थाना कछवां मीरजापुर।
13.राहुल पुत्र पारसनाथ निवासी खमरिहा थाना कछवां मीरजापुर।
14. पारसनाथ पुत्र हरिप्रसाद निवासी खमरिहा थाना कछवां मीरजापुर।
15.धर्मेन्द्र पुत्र चन्द्रधर निवासी खमरिहा थाना कछवां मीरजापुर।