समाचारकिसानो के लिए बम्पर ऑफर -राजेंद्र प्रसाद सिंह

किसानो के लिए बम्पर ऑफर -राजेंद्र प्रसाद सिंह

9453821310-जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मिर्जापुर के सभापति राजेंद्र प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में बैंक प्रबंध समिति की बैठक आज मुख्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुआ बैठक की अध्यक्षता बैंक के सभापति राजेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा की गई बैठक में माह मई 2019 तक के निक्षेप ऋण वितरण वसूली एवं व्यवसाय विविधीकरण योजना अंतर्गत वितरित ऋण एवं वसूली मद में बैंक द्वारा की गई प्रगति की समीक्षा की गई| बैंक के द्वारा गत वर्ष की तुलना में सभी मदो में वृद्धि की गई है |बैंक वित्तीय वर्ष 2018 19 के संतुलन पत्र एवं लाभ हानि खाता के अनुसार बैंक के ९७.९३ लाख रुपया लाभ रहा |बैंक का दिनांक ३१,3 ,2019 तक का विनियोजन 390 २९.४१ लाख बताया गया| बैंक से जुड़े एवं वसूली प्रगति समीक्षा की गई सचिव सीईओ बैंक द्वारा बताया गया कि शाखा प्रबंधकों को सहकारी देयों की वसूली गत वर्ष से अधिक वसूली हेतु निर्धारित लक्ष्यों का शत-प्रतिशत पूर्ति करने का निर्देशन दिया गया | उक्त कार्य में शिथिलता बरतने वाले कर्मचारी सचिव के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाए एवं किसानों से भी अपील की गई कि वे जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मिर्जापुर से सम्बद्ध समितियों से लिए गए ऋण की अदायगी 30 जून 2019 तक के तीन एवं 7% की ब्याज दर का लाभ उठाएं |अन्यथा दिनांक एक सात 2019 से अदायगी न किए गए कर्जो पर 10 दशमलव 70% अवाम दो प्रतिशत दंड ब्याज, 5% संग्रह शुल्क कुल १७. 70% ब्याज चार्ज किया जाएगा |साथ ही समय से ऋण अदायगी न करने पर कानूनी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ सकता है अवगत कराया गया की एकमुश्त समाधान योजना उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के बकायेदारों के लिए है इसका सहकारी समितियों एवं बकायेदारों से कोई संबंध नहीं नाबार्ड योजना अंतर्गत प्राप्त एटीएम का लोकार्पण सभापति राजेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया |उक्त मोबाइल एटीएम का उपयोग जनपद मिर्जापुर एवं सोनभद्र के सुदूर ग्रामीण अंचलों के लोगों को वित्तीय साक्षरता के द्वारा बैंकिंग परिदृश्य में होने वाले नवीनतम तकनीकी को सुचारू रूप से जानकारी भी दी जाए रही है |मोबाइल एटीएम बैंक के लोकार्पण के वक्त बैंक के उपसभापति अमित कुमार सिंह ,रमाकांत सिंह ,पारसनाथ सिंह ,डॉली गुप्ता ,लोक नारायण सिंह, अरुणेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, जयप्रकाश, सीता देवी, राम मिलन सिंह ,टिंगरी सिंह, सीता बी देवी, प्रदीप कुमार सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारी समितियां मिर्जापुर अनुप्रिया एवं सुनील कुमार वर्मा के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं