समाचारकिसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी-MIRZAPUR

किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी-MIRZAPUR

मिर्जापुर कलेक्ट्रेट में भारी संख्या में भारतीय किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामराज सिंह पटेल के नेतृत्व में दिनांक २८-११-१८ को किसानों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की| किसानों का कहना है कि इस वक्त आलू का रेट कम है और यदि किसान शीतगृह में रखे आलू को ३०,११, 2018 तक निकालते हैं तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा |रामराज सिंह पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान सेना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जमुई चुनार स्थित पद्मावती शीतगृह में ३०- 11 -2018 तक आलू निकासी का नोटिस जिला प्रशासन ने दिया है इस आदेश के अनुपालन का मतलब किसान कि भारी क्षति, यदि जिला प्रशासन अपने दिए गए आदेश को वापस नहीं लेगा तो हम सभी किसान पद्मावती शीतगृह जमुई में ३०, ११, 18 को आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे | तो वही पद्मावती शीतगृह की ओर से दिनेश प्रकाश सिंह ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कहा कि प्रशासन शीतगृह को सील करने की कोशिश करने की योजना पूर्व मंत्री के इशारे पर कर रही है जो ना संवैधानिक है नहीं विवेक पूर्ण है। दिनेश प्रकाश सिंह ने यह भी बताया कि माननीय उच्च न्यायालय एवं माननीय जनपद न्यायाधीश के न्यायालय में पद्मावती का मुकदमा विचाराधीन रहते हुए भी अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर जिला प्रशासन ने पद्मावती शीतगृह को बंद करने का नोटिस जारी करके कानून को ताक पर रखकर एक बार पुनः संविधान को दरकिनार करते हुए संबंधों का निर्वाह किया है।प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि यदि शीतगृह सील कर दिया जाएगा तो किसान अपना आलू लेकर कहां जाएंगे और अगर किसान नहीं निकालते हैं तो आलू का क्या होगा किसान विरोधी निर्णय वापस लेने की भी वक्ताओं ने मांग किया|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं