समाचारकेंद्रीय विद्यालय के तौर पर एक और बड़ी सौगात-mirzapur

केंद्रीय विद्यालय के तौर पर एक और बड़ी सौगात-mirzapur

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनपदवासियों को नए केंद्रीय विद्यालय का दिया तोहफा, मंगलवार को किया उद्घाटन
-आने वाले समय में इस विद्यालय से पास करने वाले मेधावी छात्र देश प्रदेश में जनपद का नाम रौशन करेंगे: अनुप्रिया पटेल

मीरजापुर
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार, 5 मार्च को जनपदवासियों को नए केंद्रीय विद्यालय के तौर पर एक और बड़ी सौगात दी। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर के महुवरियां में अस्थायी तौर पर नए केंद्रीय विद्यालय का शुभारम्भ किया। नए केंद्रीय विद्यालय के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यह विद्यालय जनपद के मेधावी छात्रों के लिए आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। भविष्य में इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर मेधावी छात्र देश-प्रदेश में जनपद का नाम रौशन करेंगे।
इस अवसर पर अपना दल (एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल, अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, जिलाधिकारी अनुराग पटेल, सीडीओ प्रियंका निरंजन, केंद्रीय विद्यालय संगठन वाराणसी संभाग की सहायक आयुक्त संध्या श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थें।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस मौके पर कहा कि फिलहाल यहां पर कक्षा एक से पांचवीं तक बच्चों का प्रवेश होगा। पहले साल में प्रत्येक कक्षा में 40 बच्चों का प्रवेश लिया जाएगा।
जनपद में नए केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण का कार्य पूर्ण होने तक नवीन केंद्रीय विद्यालय का संचालन अस्थायी तौर पर राजकीय इण्टर कॉलेज महुवरियां में किया जाएगा।
महज सात महीने में शुरू हुआ नया केंद्रीय विद्यालय:
बता दें कि जनपदवासियों को नए केंद्रीय विद्यालय का तोहफा दिए जाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने काफी प्रयास किया। उन्होंने विद्यालय के निर्माण और अस्थायी तौर पर संचालन के लिए कई बार संबंधित स्थल का दौरा किया। केंद्रीय मंत्री पटेल के विशेष प्रयास से महज सात महीने में ही जनपद में नए केंद्रीय विद्यालय का शुभारम्भ होने जा रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं