समाचारकोरोना अपडेट, मिर्जापुर

कोरोना अपडेट, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओपी तिवारी का मेहनत रंग लाता दिख रहा है ।मिर्जापुर में अब करोना के मात्र 2 मरीज हैं ।एक मरीज को छोड़ दिया गया पूरी सावधानी सतर्कता को ध्यान में रखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी हर कदम उठा रहे हैं ।उसी के क्रम में बेहतर परिणाम लोगों के सामने आने लगा तो वही ओपी तिवारी ने कहा कि जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन का परिणाम है कि मिर्जापुर की स्थिति बेहतर हो रही है ।लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई भी व्यक्ति लापरवाही बरते और नियमों का उल्लंघन करें किसी भी कीमत पर लाक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जा रही है ।और हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क का प्रयोग करें ।मीरजापुर

जिले के लिए राहत भरी खबर।
तीन बार जांच होने पर तीनों बार निगेटिव आने पर कोरोना पॉजिटिव। एक वृद्ध को छोड़ा गया।
विंध्याचल कोरोना वायरस की जांच के लिए आए इदरीश पुत्र अलाउद्दीन 60 वर्ष शेरवां जमालपुर निवासी की जांच में तीन बार नेगेटिव आने पर उसे घर के लिए रवानगी किया गया।

इस तरीके से मिर्जापुर में सिर्फ दो करोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं ,और एक मरीज भदोही से लाया गया यहां भर्ती किया गया कुल 3 मरीज जनपद मिर्जापुर के अस्पताल में भर्ती हैं। जमालपुर के शेरवा निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज इदरीश की दो जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल द्वारा किया गया डिस्चार्ज।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं