समाचारकोविड-19 को हल्के में लेने वाले हो जाए सतर्क- डॉ रितु गर्ग

कोविड-19 को हल्के में लेने वाले हो जाए सतर्क- डॉ रितु गर्ग


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

आपका स्वास्थ्य के सचिव व सहसम्पादक ने किया पदग्रहण -डॉक्टर रितु गर्ग आज शाम आईएमए के आपका स्वास्थ्य कार्यालय में नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पद ग्रहण किया जिसमें डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव मानद सचिव , डॉ ऋतु गर्ग सह संपादक एवं डॉ सुधीर सिंह सह संपादक ने अपना कार्यभार ग्रहण किया इस अवसर पर डॉ मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार कोविड -19 के साथ साथ ऐसी बीमारियां जिनकी वजह से कोविड 19 में ख़तरा बढ़ जाता है जैसे डायबिटीज , हाइपरटेंशन इन सब को लेकर एक विशेषांक प्रकाशित किया जाएगा ।डॉक्टर रितु गर्ग ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि सिर्फ बनारस ही नहीं बल्कि पूरे देश के अच्छे डॉक्टर से कोविड -19 से सम्बंधित समस्याओं पर आर्टिकल लेकर प्रकाशित किए जाएं ताकि पूरे देश की जनता उन आर्टिकल से लाभान्वित हो सके क्योंकि यह सभी लेख हिंदी भाषा में होते हैं और बहुत ही सरल ढंग से पब्लिक को समझाने में कारगर साबित होते हैं । इसमें कोरोना से संबंधित ऐसी बीमारियां जैसे डायबिटीज , हाइपरटेंशन किडनी फेलियर , लिवर सिरोसिस कैंसर ट्यूबरक्लोसिस ऐसी बीमारियां हैं जो अगर पहले से किसी व्यक्ति को है और अगर वह कोविड से संक्रमित हो जाता है तो उसके कॉम्प्लिकेशंस या डेय के प्रतिशत बाकी व्यक्तियों की तुलना में ज्यादा होते हैं ।डॉ ऋतु गर्ग ने लोगों से कहां की अभी भी कोविड -19 का खतरा टला नहीं है ।सभी लोग इस खतरे को लेकर बहुत ज्यादा सीरियस नहीं रह गए हैं ।जगह जगह मार्केट में पार्टीज में बिना मासक के लोगों से मिल रहे हैं जो कि एक अच्छा संकेत नहीं है ।अभी भी हम लोगों को सावधानियां बरतनी चाहिए और उसी तरह से लोगों से दूरी बनाते हुए , मास्क का लगातार प्रयोग करते हुए भीड़ से बचते हुए ही अपनी जिंदगी को सुचारू रूप से जीना चाहिए ।वैक्सिनेशन को लेकर जो तरह – तरह की भांतियां फैली हैं उन से बचते हुए जैसे ही कोविड -19 वैक्सीन उपलब्ध होता है उसको सभी को लगवाना चाहिए । डॉ ऋतु गर्ग और डॉक्टर मनोज ने कहा कि हम राष्ट्रीय कार्यकारिणी और अपने सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में काफी अच्छा कार्य कर सकेंगे ऐसा हमें सिर्फ उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि यह आपका स्वास्थ्य का हमारा 2 साल का कार्यकाल स्वास्थ्य के शेत्र में मील का पत्थर साबित होगा जिससे पूरे देश की जनता लाभान्वित होगी।कोविड -19 विशेषांक के बाद अन्य समसामयिक बीमारियों के ऊपर भी विशेशांक निकाला जाएगा ताकि सभी प्रदेश के लोग उन से लाभान्वित होकर अपने आपको उन बीमारियों से सचेत रखते हुए स्वस्थ रह सके ।इसमें हड्डी रोग न्यूरो सर्जरी , स्पाइन सर्जरी , लेप्रोस्कोपिक सर्जरी लेजर सर्जरी , न्यूरोसर्जरी , आंख , नाक कान गला रोग एवं प्रसूति रोग , बाल रोग एवं विभिन्न रोगों से संबंधित सभी जानकारियां अलग अलग विशेषांक में विशेषज्ञों दवारा उपलब्ध कराई जाएगी । डॉ रितु गर्ग

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं