समाचारकोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण मिर्जापुर में युद्ध स्तर पर

कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण मिर्जापुर में युद्ध स्तर पर


दिनांक 03.08.2021 शासन की मंशा के अनुरूप कोविड -19 महामारी से बचाव हेतु जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में वृहद टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है , जिसमें जनपद के 18 वर्ष से उपर के सभी नागरिकों का प्रथम एवं द्वितीय डोज़ का टीकाकरण किया जायेगा और शासन का निर्णय है कि कल कम से कम 50 हजार नागरिकों का टीकाकरण सम्पन्न कराया जाये । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा 0 निलेश कु 0 श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक ब्लाक में 15 से लेकर 20 टीमें तैयार की गई हैं जो जगह – जगह पर जाकर टीकाकरण का कार्य करेंगी । ग्राम स्तर पर आशा , आंगनबाड़ी , ग्राम प्रधान , कोटेदार , ग्राम विकास अधिकाी एवं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकगण तथा अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों के सहयोग से इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराया जायेगा । मुख्य चिकित्साधिकारी डा 0 पी . डी . गुप्ता ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से इस कार्यक्रम को शत – प्रतिशत सफल बनाने का आवाह्न किया है । मा ० जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस कार्यक्रम की सफलता हेतु कोर ग्रुप की बैठक आयोजित कर सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं