आज दिनांकः07.11.2024 को थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत गणेशगंज के पास उत्कर्ष जायसवाल पुत्र राकेश जायसवाल निवासी सबरी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-25 वर्ष को पुरानी रंजीश एवं पारिवारीक विवाद को लेकर शुभम गुप्ता अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मारपीट व घटना कारित की । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना को0कटरा पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है । घायल उत्कर्ष जायसवाल उपरोक्त का इलाज प्रचलित है जिनकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।
गणेशगंज के पास मारपीट, पुलिस मौके पर- मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5