मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि थाना जमालपुर पुलिस द्वारा घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 20.04.2021 को थाना जमालपुर पर ग्राम शेरवां निवासी जयराम केसरी(वादी) द्वारा घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास करने वाले नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 06.05.2021 को उ0नि0 अरविन्द कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी शेरवां मय हमराह हे0का0 कोमल सिंह यादव व हे0का0 संतोष यादव द्वारा अभियुक्त राहुल तिवारी निवासी जाफरखानी थाना जमालपुर मीरजापुर को उसके घर से समय 06.00 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-* *थाना लालगंज पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 04.05.2021 को थाना लालगंज पर खोमर मैना निवासी रामसजीवन विश्वकर्मा (वादी) द्वारा थाना स्थानीय नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध पुरानी रंजीश लेकर लाठी डण्डा से मारपीट कर, भागीरथी पुत्र सग्गू विश्वकर्मा व श्यामलाल पुत्र सग्गू को गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया तथा इलाज के दौरान भागरथी की मृत्यु हो गई, के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 06.05.2021 को उ0नि0 रामवन्त यादव चौकी प्रभारी दुबार कला मय हमराह हे0का0 राजकुमार चौहान व का0 राजेश कुमार द्वारा वांछित अभियुक्तों 1-रामसखा सिंह पुत्र रामयज्ञ सिंह, 2-राजकुमार पटेल उर्फ राजू पुत्र भगवानदास, 3-पवन कुमार पटेल पुत्र कन्हैया लाल पटेल समस्त निवासीगण खोमर मैना थाना लालगंज मीरजापुर को कठवार नगर पुलिया कलवारी के पास से समय 07.10 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 24 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना विन्ध्याचल—07.
थाना कछवां—01.
थाना पड़री—03.
थाना चुनार—03.
थाना जमालपुर—05.
थाना अहरौरा—01.