समाचारग्रामीणों ने उठाया पेयजल समस्या-MIRZAPUR

ग्रामीणों ने उठाया पेयजल समस्या-MIRZAPUR

मड़िहान तहसीलदार की चौपाल में ग्रामीणों ने उठाया पेयजल समस्या का सवाल
तहसीलदार मड़िहान हिनौता व देवरी में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। तहसीलदार द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि समस्या के निस्तारण के लिए जिलाप्रशासन को अवगत कराया जायेगा।प्रयास होगा की छोटी मोटी जमीन सम्बंधित सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाय।चौपाल में उपस्थित लेखपाल व कर्मचारियों को निर्देश दिया की किसी भी तरह की ग्रामीणों की समस्या को तहसील अधिकारीयों को अवगत कराया जाय।विवाद बढ़ने पर कर्मचारी जिम्मेदार होगें।इस दौरान बृद्धों असहायों को कम्बल वितरण किया गया।साथ में राजस्वनिरीक्षक,लेखपाल शियाराममौर्य,जोखनराम,रविन्द्र सिंह मयफोर्स उपस्थित रहे|

———————————————————————————————————

मड़िहान शांति निकेतन इण्टर कालेज पचोखरा में मंगलवार को विश्व शांति के लिए भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालय से हाईस्कुल व इण्टर के छात्र छात्राओं स्वामीविवेकानन्द भाषण,सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय प्राप्तांक प्राप्त करने वाले बच्चों को जिलास्तरीय प्रतियोगता में प्रतिभाग करने के लिए चयनित किया गया।शांति निकेतन इण्टर कालेज पचोखरा के प्रधानाचार्य ध्रुवबिंदु सिंह ने बताया कि प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार से नवाजा जायेगा।आयोजन में प्रधानाचार्य बेचन सिंह,वीरेंद्र सिंह,दिनेश कुमार सिंह,अनिल सिंह आदि अध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं