
मिर्जापुर,
शिव शंकर तिवारी पुत्र रघुवंश मणि तिवारी निवासी ग्राम पाली थाना जिगना के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान अपनी पीड़ा व्यक्त की गई ।
पीड़ा साझा करते हुए शिव शंकर तिवारी ने कहा कि कई वर्षों से वह जिस मकान में रह रहे हैं मकान से सटा पूरब ग्राम पंचायत द्वारा नाली का निर्माण कराया गया था ।
नाली आबादी की भूमि पर बनाई गई है जो आज भी मौजूद है ,लेकिन उक्त नाली पर कुछ लोगों के द्वारा छेड़छाड़ किया जा रहा है, जिसके चलते उनके मकान से निकला पानी बहने के बजाय इकट्ठा हो जा रहा है ।
इस संदर्भ में उन्होंने कई बार लिखित संबंधित विभागों में पत्राचार किया जांच की प्रक्रिया भी चल रही है संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा रिपोर्ट भी लगा दी गई है लेकिन उसके बावजूद आज तक बाधित नाली को निर्बाध नहीं किया जा सका है ।
जबकि उपरोक्त गांव के सचिव के द्वारा लिखित रूप से खंड विकास अधिकारी और जिला अधिकारी को रिपोर्ट लगाकर कहा गया है कि उपरोक्त नाली सरकारी नाली है जिसको कुछ व्यक्तियों के द्वारा तोड़कर कब्जा कर लिया गया है।
सचिव और ग्राम प्रधान के द्वारा कब्जा हटाने हेतु कहा गया लेकिन मारपीट की नौबत उत्पन्न हो रही है जिसके चलते राजस्व विभाग एवं पुलिस की सहायता के बिना उक्त प्रकरण के निस्तारण में समस्या उत्पन्न हो रही है ।
न्याय की गुहार लगाते दर-दर भटकते शिव शंकर तिवारी ने मीडिया से अपेक्षा किया है कि उनके प्रकरण को सार्वजनिक करें ताकि लोगों का ध्यान आकर्षित हो सके और उनको न्याय मिल सके।