समाचारघूस मांगना अपराध नहीं है --CFO मिर्ज़ापुर

घूस मांगना अपराध नहीं है –CFO मिर्ज़ापुर

घूस मांगना अपराध नहीं है –CFO चंद्रशेखर शर्मा मिर्ज़ापुर CFO घूस कांड का खुलासा होने के पश्चात CFO द्वारा मिर्ज़ापुर में किये गए तमाम कांडो का खुलासा धीरे धीरे सामने आ रहा है |CFO ने पत्रकार वीरेंदर गुप्ता से की वार्ता के दौरान कहा की घूस लेना व् घूस देना दोनों अपराध है परन्तु घूस मांगना कतई अपराध की श्रेणी में नहीं आता |CFO का ये बयान उन लोगो के लिए राहत भरा हो सकता है ,जिनका वीडियो घूस लेते नहीं बन पाया है |और उनके लिए भी अत्यंत लाभकारी हो सकता है ,जो घूस लेते समय केमेरे की जद में ना हों | जबकि कानून के जानकार बताते है की ,घूस मांगने से अपराध व् भ्र्ष्टाचार दोनों का वातावरण ही नहीं बनता बल्कि सामाजिक सौहार्द व् अपराध की प्रवृत्ति में भी इजाफा होता है | जिससे लॉ एन्ड ऑर्डर प्रभावित होता है | प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट 1988 सेकशन सेवन में बताया गया है की कोई भी सरकारी नौकर रुपये की मांग या किसी भी प्रकार की सन्तुस्टी के लिए डिमांड नहीं कर सकता है इसके लिए ६ महीने की सजा को ५ साल तक बढ़ाया जा सकता है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं