छानबे अपनी ही सरकार में चक्काजाम करने के लिए मजबूर भाजपा के कार्यकर्ता। क्षेत्रीय जनता की शिकायत व उलहना सुनते सुनते आजिज आए छानबे भाजपा मंडल के अध्यक्ष जय सिंह ने गुरुवार को डी एम से मिल कर मिर्जापुर इलाहाबाद मार्ग की दुर्दशा बताते हुए पत्रक शौंपा और चेतावनी भी दी है कि यदि शीघ्र सोलिंग आदि डाल कर गैपुरा से जिगना सीमा तक मुख्य मार्ग को ठीक न किया गया तो कार्यकर्ताओं के साथ चक्का जाम किया जायेगा ।अपने ही सरकार के खिलाफ चक्का जाम की चेतावनी भलेही अटपटी लग रही हो लेकिन यह जनता के आक्रोश का परिणाम है । मालूम हो कि राष्ट्रीय राज मार्ग 76ई मिर्जापुर इलाहाबाद सडक भटेवरा गैपुरा के पास से रन्नो पट्टी तक लगभग 10कि मी मे बडे बडे गड्ढे बन गये है । यह नही समझ मे आरहा है कि सड़क में गड्डा है या गड्ढे में सड़क है इस सडक पर प्रति दिन लोग गिरकर घायल हो रहे है और शासन प्रशासन को कोश रहे है ।गड्ढों की हालत यह है कि उसमें बस आदि की वाडी टूट रही है ।छोटे वाहन फंस जा रहे है ।दुर्भाग्य ही कहा जायेगा कि शासन के निर्देश के बाबजूद इस महत्वपूर्ण सडक के गड्ढों को मुक्त नही किया गया और लोग कष्टदायक यात्रा करने को मजबूर है ।क्षेत्रीय जनता द्वारा कई बार सडक को गड्ढा मुक्त करने की मांग किया लेकिन कोई कामयाबी नही मिली ।अब जनता क्षेत्रीय नेताओं को कोसना व उलाहना देने पर उतर आई है ।गुरुवार को भाजपा छानबे मंडल के अध्यक्ष जय सिंह व वरिष्ठ नेता स्वामीनाथ सिंह राजेन्द्र प्रसाद पाठक आदि ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर सडक की दशा बताते हुए शीघ्र सोलिंग आदि डलवाकर सडक ठीक कराने हेतु पत्रक दिया पत्रक मे चेतावनी भी दी गई है कि यदि जनहित के इस कार्य की अनदेखी की तो वे कार्यकर्ता ओ के साथ चक्का जाम भी करेंगे ।rep. Mangala singh
चक्काजाम करने के लिए मजबूर भाजपा के कार्यकर्ता/mirzapur
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5