समाचारचुनार में युवक की मारपीट कर हत्या करने वाले 03 नफर अभियुक्त...

चुनार में युवक की मारपीट कर हत्या करने वाले 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार —

वीरेंद्र गुप्ता (मिर्जापुर न्यूज) की रिपोर्ट-
15 घण्टे के अन्दर मीरजापुर पुलिस द्वारा युवक की मारपीट कर हत्या करने वाले 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार —
थाना चुनार, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः08.08.2022 को वादी प्रमोद कुमार सिंह पुत्र स्व0 तिलकधारी सिंह निवासी बगही थाना चुनार जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि वादी का पुत्र पवन सिंह मोटरसाइकिल से अपने साथी विकास सिंह के साथ परसोधा से बगही जा रहे थे कि ग्राम बेला स्थित हनुमान मंदिर के पास विपक्षी हिमांशू आदि 03 नफर द्वारा रास्ते में रोककर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई, जिससे विकास सिंह की मौके पर मृत्यु हो गई तथा पवन सिंह अस्पताल में उपचाराधीन है । जिसके सम्बन्ध में थाना चुनार पर मु0अ0सं0-217/2022 धारा 302,323,504 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के क्रम में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 15 घण्टे के अंदर घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्तों 1-हिमांशू उर्फ पांचू पुत्र शिवधन सिंह, 2-पवन सिंह पुत्र जयसिंह, 3-प्रतीक सिंह पुत्र चन्द्रलोक सिंह को थाना चुनार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया तथा मौके से घटना में प्रयुक्त बांस का टुकड़ा बरामद किया गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
1. हिमांशू उर्फ पांचू सिंह पुत्र शिवधन सिंह निवासी बेला थाना चुनार जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-22 वर्ष ।
2. पवन सिंह पुत्र जयसिंह निवासी बेला थाना चुनार जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-42 वर्ष ।
3. प्रतीक सिंह पुत्र चन्द्रलोक सिंह निवासी बेला थाना चुनार जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष ।
*विवरण बरामदगी—*
घटना में प्रयुक्त बांस का टुकड़ा ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
प्रभारी निरीक्षक चुनार-त्रिवेणीलाल सेन मय टीम ।

*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस टीम को ₹ 10 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।*


आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -