आज दिनांक-08/09.06.2022 की रात्रि को थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत चौकी शक्तेशगढ़ के पास ग्राम बरगवा निवासी शम्भू यादव पुत्र मोहन यादव उम्र करीब 40 वर्ष जो मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिर जाने के कारण मौके पर मृत्यु हो गयी। सूचना पर चौकी प्रभारी शक्तेशगढ़ मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव व मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर नियमानुसार आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
चुनार में शंभू यादव की सड़क दुर्घटना में मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5