9453821310- दिनांक 21/10/2018 को उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष जीआरपी मिर्जापुर केदारनाथ मौर्य के नेतृत्व में उ0नि0 चंद्रप्रकाश तिवारी मय हमराही कां0 भारत सिंह यादव व कां0 राम इच्छा यादव कां0 बब्बन सिंह यादव कां0 नीतीश बच्चन के दिनांक 21/10/18 को चौकी जीआरपी रेणुकूट से रवाना होकर मुकदमा अपराध संख्या 208/18 धारा 328 379ipc से संबंधित अभियुक्त नंद किशोर पासवान पुत्र सुदर्शन पासवान निवासी ग्राम नौडिहा थाना छतरपुर जिला पलामू झारखंड जो शातिर किस्म का पेशेवर अपराधी है जो चलती ट्रेन में यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनके अचेत हो जाने पर उनका सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीनने में माहिर है जिसके कब्जे से मुकदमा अपराध संख्या 208/18 धारा 328,379 ipc से संबंधित एक अदद मोबाइल रेडमी कंपनी मॉडल 5a बरामद हुआ जिसको दिनांक 21/10/2018 को समय 17:10 बजे उसके घर ग्राम नौडीहा थाना छतरपुर जिला पलामू झारखंड से गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्त सक्रिय अपराधी है जो लगातार ट्रेनों में अपराध कर रहा था जिसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आयेगी गिरफ्तार अभियुक्त को बरामदगी के आधार पंजीकृत अभियोग में जेल भेजा |
चोरी करने व मोबाइल छीनने में माहिर अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5