मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि दिनांक 16.09.2020 को अमित कुमार गुप्ता पुत्र अशोक कुमार निवासी कछवां थाना कछवां मीरजापुर के दुकान में दो अज्ञात महिलाओं द्वारा साड़ी देखने के बहाने से 14 अदद नई साड़िया चोरी कर ली गयी थी, वादी मुकदमा अमित कुमार गुप्ता उपरोक्त के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कछवां पर अभियोग पंजीकृत किया गया था, उपरोक्त अभियोग की विवेचना/ वाछिंत की गिरफ्तारी बरामदगी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए, आज दिनांक 17.09.2020 को समय लगभग 11.45 बजे उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी कस्बा कछवां मयहमराह द्वारा रेलवे क्रासिंग कछवां रोड़ से दो अभियुक्ता 1-गीता देवी पत्नी संतोष कुमार 2- पुनिता देवी पत्नी विरेन्द्र कुमार निवासीगण हालपता एन-11/58-5 रानीपुर महमुरगंज थाना मडुवाडिह जनपद वाराणसी स्थायी पता ग्राम सिकारपुर भोकहरा थाना बेतिया जनपद पश्चिम चंपारण बिहार को गिरफ्तार कर प्रत्येक के पास से चोरी की 07-07 साड़िया कुल 14 साड़िया बरामद की गयी।
*विवरण बरामदगी-*
प्रत्येक के पास से चोरी की 07-07 साड़िया कुल 14 साड़िया
*गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली टीम-*
1-उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी कस्बा कछवां थाना कछवां मीरजापुरय़
2-का0 कमलेश कुमार थाना कछवां मीरजापुर।
3-म0का0 सविता खरवार थाना कछवां मीरजापुर।